Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : एक माह के लिए बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर कम जरूर हुआ है लेकिन अभी तक थमा नहीं है। हालांकि, कई दिनों से लगातार अधिकतर जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। लेकिन इस दौरान लोग लापरवाही करते हुए कोरोना के नियमो का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने इस बार एक सप्ताह के लिए नहीं बल्कि एक माह के लिए कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। इसकी एसओपी भी शासन द्वारा जारी कर दी गई है। 

आपको बता दें कि जारी SOP के अनुसार 19 अक्टूबर प्रातः 06 बजे से 20 नवम्बर 2021 प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू को बढ़ाया गया है। जहां सभी नियम पूर्व की तरह ही लागू रहेंगे। तो वहीं, राहत की बात यह है कि मेहमानों से लेकर वेडिंग प्वॉइंट में काम करने वाले स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण पत्र देने पर कॉविड टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट देना अनिवार्य नहीं होगा। हालांकि शादी-समारोह के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय एवं घोषणा अनुभाग का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Comments