उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की धर्मनगरी हरिद्वार में औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित रैपिड कंपनी में भीषण आग लग गई है। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। तो वहीं अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग इतनी भयंकर है कि हरिद्वार स्थित मायापुर फायर यूनिट से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियां को बुलाया गया है। जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार के विवेक तड़ियाल को दीजिए बधाई, नेवी में बने ऑफिसर