उत्तर नारी डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के उत्तराखण्ड दौरे पर एमआई-17 हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश पहुंच गए हैं। जहां पीएम मोदी ने देशभर में बने ऑक्सीजन प्लांट्स का एक साथ शुभारंभ किया।प्रधानमंत्री ने एम्स से वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान पीएम मोदी बोले आज मैं देवभूमि उत्तराखण्ड से देश के 35 राज्यों को ऑक्सीजन प्लांट का उपहार देने में गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। देश और दुनिया में दिन-रात जहां से भी संभव हो वहां से ऑक्सीन टैंकर उपलब्ध कराए गए। विशेष ट्रेन चलाई गईं। विमान से ऑक्सीजन लाई गई। डीआरडीओ की मदद ली गई। एक लाख से अधिक ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के लिए रुपए भी दिए गए। कहा कि देश को करीब चार हजार नए ऑक्सीजन प्लांट मिलने जा रहे हैं। देश के अस्पताल पहले से ज्यादा सक्षम हो रहे हैं। यह गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं और जल्द ही हम 100 करोड़ का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी एम्स ऋषिकेश में करीब एक घंटे तक रुकेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिन के उत्तराखण्ड दौरे पर उत्तराखण्ड को कई बड़ी सौगातें दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमन कोटनाला को बनाया गया मंडी समिति अध्यक्ष