उत्तर नारी डेस्क
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक चारधाम सहित अधिकांश पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसके बाद से जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने देहरादून में स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
बता दें निदेशक प्रारंभिक और माध्यमिक निदेशक के साथ ही समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसे देखते हुए प्रदेश के समस्त अर्द्ध सरकारी, सरकारी एवं निजी स्कूल बंद रहेंगे।
तो वहीं मौसम विभाग की ओर से तीन दिनों तक राज्य में भारी बारिश के अलर्ट के चलते एसडीआरएफ ने विभिन्न जिलों में टीमें अलर्ट अवस्था में रखा गया है। सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी आपात परिस्थिति के लिए पूरी तरह अलर्ट रहे और रेस्क्यू उपकरणों को भी कार्यशील दशा में रखें।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये एक अभियुक्त गिरफ्तार