Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : UKSSSC ने बढ़ाई वन विभाग भर्ती की आवेदन की अंतिम तिथि

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में वन विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी के 894 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 16 अक्टूबर से बढ़ाकर 25 अक्टूबर तक कर दिया हैं। यह खबर उन अभ्यर्थियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है जो लास्ट डेट 16 अक्टूबर से पहले आवेदन नहीं कर पाए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने  अंतिम तिथि को बढ़ाकर उन अभ्यर्थियों को आवेदन करने का एक और मौका दिया है। 

यह भी पढ़ें - श्रीनगर : हे0 न0 ब0 ग0 वि0 में नुक्कड नाटक के माध्यम से “नशामुक्त जागरूकता अभियान” कार्यक्रम किया गया आयोजित 

आपको बता दें कि चयन आयोग की ओर से यह भी साफ किया गया है कि सभी अभ्यर्थियों को आवेदन की विस्तारित अवधि में शुल्क अदा करना होगा। क्योंकि वन आरक्षी के इन पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति उत्तराखण्ड शासन के शुल्क माफी के शासनादेश से पहले जारी हो गई थी। हालांकि, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में राहत दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : साईबर सेल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में लौटाई 2 लाख से अधिक की धनराशि

Comments