उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। जिसके लिए अब ज्यादा वक्त शेष नहीं है। कांग्रेस ने हरीश रावत को राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा भले ही घोषित न किया हो, लेकिन चुनाव अभियान समिति की कमान उन्हें सौंपी है। इसी क्रम में आज की बड़ी खबर यह है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को पार्टी ने पंजाब प्रभारी के पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब कांग्रेस ने हरीश चौधरी को पंजाब और चडीगढ़ का नया प्रभारी बना दिया है।
बता दें हरीश रावत कई दिनों से पंजाब के प्रभाव से मुक्ति चाह रहे थे। उनका तर्क था कि उत्तराखण्ड में चुनाव है। उनका फोकस उत्तराखण्ड पर होना चाहिए। अब कांग्रेस के लिए इस फैसले से वह पंजाब प्रभारी पद से तो हट चुके हैं। जिसके बाद अब माना यह जा रहा है कि उत्तराखण्ड की सियासत में हरीश रावत की सक्रियता में इजाफा होना तय है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : रोहित दानू का भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम के लिए चयन
तो वहीं पंजाब कांग्रेस के पदभार से मुक्त किए जाने पर हरीश रावत ने कांग्रेस हाईकमान को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि- मैं माननीया कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस के नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूंँ कि उन्होंने पंजाब के दायित्व से मुझे मुक्त करने का जो मेरा अनुरोध था उसे स्वीकार किया और मैं, पंजाब कांग्रेस के सभी अपने साथी, सहयोगियों को उनके द्वारा मेरे कार्यकाल में प्रदत सहयोग के लिए भी बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूंँ और पंजाब कांग्रेस व पंजाब के साथ हमारा प्रेम, स्नेह, समर्थन हमेशा यथावत बना रहेगा। बल्कि मेरा प्रयास रहेगा कि चुनाव के दौरान मैं, पंजाब कांग्रेस के साथ खड़ा होने के लिए वहां पहुंचूं और मैं, पंजाब कांग्रेस के नेतृत्व से भी विशेष तौर पर मुख्यमंत्री जी और अपने कुछ मंत्रीगणों, कांग्रेस अध्यक्ष से प्रार्थना करना चाहूंगा कि वो उत्तराखण्ड के चुनाव में भी रुचि लें और यहां आकर हमारी पीठ ठोकने का काम करें।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा कर की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश