Uttarnari header

उत्तराखण्ड : हरीश रावत ने अपनी गिरफ़्तारी दी

उत्तर नारी डेस्क

लखीमपुर खीरी में किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की हत्या और उनके साथ हुई क्रूरता के विरोध में एसएसपी कार्यालय देहरादून में कांग्रेसजनों के साथ हरीश रावत ने मिलकर अपना विरोध प्रकट किया एवं अपनी गिरफ्तारी दी है।

आपको बता दें लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में जहां हरीश रावत ने एक घंटे का मौन उपवास किया था तो वहीं सोमवार को  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं समेत एसएसपी कार्यालय देहरादून पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी है और लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। तो वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा, कि केंद्र की भाजपा सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। किसानों पर काला कानून थोपने की कोशिश हो रही है।  

यह भी पढ़ें -  लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर आया घर, अंतिम दर्शन के लिए लगी भीड़  

Comments