उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड समेत देश के लिए एक दुःखद खबर है। देवभूमी का एक और लाल अपना फर्ज़ निभाते हुए शहीद हो गया, जो कि ग्राम धारकोट, पौड़ी के निवासी हैं। विपिन सिंह (24वर्षीय) 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान थे।
आपको बता दें कि कुछ देर पहले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सूचना दी। उन्होंने लिखा कि सियाचिन में अपना फर्ज निभाते हुए ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी 24 वर्षीय, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह के शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शहीद के परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने जवानों के साथ किया डांस, गाया पहाड़ी गीत