Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कांस्टेबल दिनेश की चमकी किस्मत, चल रहे वर्ल्ड कप में जीते 1 करोड़ रुपए

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के कोट तल्ला (रानीगढ़) गांव के कांस्टेबल दिनेश की खेल-खेल में किस्मत चमक गयी है। आपको बता दें उन्होंने चल रहे वर्ल्ड कप में ड्रीम इलेवन पर फैंटेसी टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। वह देहरादून एसपी सिटी ऑफिस के वीआईपी सेल में तैनात हैं। वर्तमान में हरिद्वार में कार्यरत हैं। जहां उन्होंने बीते दिन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। मैच के दौरान ड्रीम इलेवन स्पोर्ट्स फैंटसी ऐप पर कई प्रतिभागियों ने 29 लाख से ज्यादा टीमें बनाई थीं, जिनमें से दिनेश चौधरी की टीम खेल में पहले रैंक पर आ गई है। जिसके चलते उन्होंने 1 करोड़ रुपए का इनाम जीतने में सफलता प्राप्त की है। 

बताते चलें दिनेश सिंह चौधरी इससे पहले भी इस तरह के मोबाइल गेम के जरिये हजारों रुपए की धनराशि जीत चुके है। हालांकि, इस बार उनका दांव बड़ा रहा। फ़िलहाल उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है। 

यह भी पढ़ें -  गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखण्ड में करेंगे चुनावी शंखनाद, पहुंचें जौली ग्रांट एयरपोर्ट  

Comments