Uttarnari header

उत्तराखण्ड एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां उत्तराखण्ड एसटीएफ ने आर्मी के एक फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी सचिन अवस्थी आर्मी यूनिफार्म की आड़ में कई लोगो से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है। इतना ही नहीं आरोपित ने खुद को लेफ्टिनेंट बताकर ही शादी भी कर ली थी। आरोपित की पहचान सचिन अवस्थी निवासी आबूनगर जीटी रोड फतेहपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। 

तो वहीं एसटीएफ कों आरोपी के घर से सर्च में लैपटॉप में ऐसे दस्तावेज़ मिले है जो फ़र्ज़ी नौकरी देने से संबंधित है,साथ ही आर्मी की यूनिफार्म,आई कार्ड आर्मी का, आदि उपकरण भी बरामद हुए है। एसटीएफ के मुताबिक फर्जी स्टार लगी यूनिफॉर्म पहन, फेक आइकार्ड बनाकर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाकों में घूमने की सूचना मिलने पर सचिन को गिरफ्तार किया गया है। 

पूछताछ में सचिन ने कबूल भी किया है कि वह आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर काफी युवाओं को सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देता था और उनसे पैसे ठगता था। वही STF द्वारा उस से पूछताश और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें - सावधान रहें, उत्तराखण्ड के मेडिकल स्टोर्स में मिली एक्सपायरी दवाएं 


Comments