उत्तर नारी डेस्क
आज दोपहर 13:30 बजे पूर्ण विधि विधान के साथ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के दौरान करीब 1200 सिख श्रद्वालुओं का जत्था अंतिम अरदास के साक्षी रहे।
बता दें सुबह 9.00 बजे शबद कीर्तन का पाठ शुरू हुआ जो दोपहर 12.00 बजे तक चला। इस साल की अंतिम अरदास पढने के बाद गुरू ग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में सचखंड में विराजमान किया गया, एवं दोहपर 13:30 बजे पूर्ण विधि विधान के साथ हेमकुण्ड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते हेमकुंड साहिब के कपाट 18 सितंबर को श्रद्वालुओ के लिए खोले गए थे। तो वहीं इस साल केवल 23 दिनों तक चली यात्रा में करीब 10000 श्रद्वालुओं ने हेमकंड साहिब के दर्शन किये।
यह भी पढ़ें - पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते हुए 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार