Uttarnari header

uttarnari

जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने सीएम धामी से की मुलाकात, इस संबंध में की चर्चा

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। यही कारण है कि बड़े बड़े फिल्म स्टार्स यहां फिल्मांकन करने पहुंच रहे है। इसी क्रम में अब रविवार देर शाम जाने माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड में फिल्म निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की। 

वहीं बोनी कपूर ने बताया कि वह आजकल उत्तराखण्ड में फिल्म 'मिली' की शूटिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे पास नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, मुन्स्यारी, चोपता, हर्षिल, पौड़ी, धनोल्टी समेत देश दुनिया के बेहतरीन शूटिंग डेस्टिनेशन हैं। उत्तराखण्ड में फिल्मकारों को फिल्मांकन हेतु पूरा सहयोग दिया जा रहा है, इसके लिए फिल्मांकन के अनुकूल नीतियां भी बनाई गई है। इस दौरान महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

बता दें कि फिल्म 'मिली' को जान्हवी के पिता बोनी कपूर जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में मनोज पाहवा और सनी कौशल भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिनेता मनोज पाहवा उनके पिता का रोल निभाएंगे। तो वहीं फिल्म की कहानी एक नर्स पर आधारित है, जिसकी मुख्य भूमिका में जान्हवी कपूर होंगी। तो वहीं, उत्तराखण्ड में लाइन प्रोड्यूसर का काम देख रहे इंस्प्रेशन ग्रुप के मयंक तिवारी ने बताया कि करीब एक माह तक उत्तराखण्ड में फिल्म की शूटिंग जाएगी। 

Comments