उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में भालू के साथ अब जंगली सूअर का आतंक भी बढ़ने लग गया है। नैनीडांडा ब्लाक के कसाना पल्ला गांव के पास घास काटने गई एक महिला पर अचानक से झाड़ी में घात लगाए बैठे जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई। वहीं, घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा ले जाया गया है। जहां, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
ग्राम प्रधान शकुंतला देवी से मिली जानकारी के अनुसार, कसाना पल्ला गांव निवासी 28 वर्षीय रोशनी देवी पत्नी कृष्णपाल सिंह सोमवार की शाम करीब 4 बजे गांव के पास के खेत में घास काट रही थी। तभी अचानक से जंगली सूअर ने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रही अन्य महिलाएं मौके पर पहुंचीं और हो हल्ला कर सूअर को जंगल की तरह खदेड़ दिया। वहीं, महिला के परिजन लहूलुहान हालत में महिला को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा लेकर पहुंचे। जहां, डॉक्टर ने बताया कि महिला के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें - मां-बेटी चला रहीं थीं जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने किया भांडाफोड़