Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला, देवस्थानम बोर्ड हुआ भंग

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर सामने आई है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चार धाम देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का ऐलान कर दिया है। जिससे चार धाम के पुरोहितों में ख़ुशी की लहर है। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था। जिसके अंतर्गत उत्तराखण्ड में चारों धामों के साथ ही कुल 51 मंदिरों को रखा गया था। वहीं, देवस्थानम बोर्ड के गठन के बाद से ही बोर्ड को भंग करने की मांग लगातार उठती रही थी। जिसके बाद से प्रदेश सरकार को चारधाम के हक हुकूक धारी और तीर्थ पुरोहितों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें - सर्वे में खुलासा, उत्तराखण्ड के शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में नशे का चलन 

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद तीरथ सिंह रावत आए लेकिन उन्होंने देवस्थानम बोर्ड पर कोई ऐलान नहीं किया। आखिरकार आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का ऐलान कर ही दिया है। वहीं, माना जा जा रहा है कि उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव नजदीक है, जिस वजह से सरकार चारधाम के हक हुकूक धारी और तीर्थ पुरोहितों को नाराज नहीं रखना चाहती थी, इस लिए प्रदेश सरकार ने बोर्ड को भंग करने का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : एक्शन में BJP, नगरपालिका अध्यक्ष समेत 6 को पार्टी से निष्कासित किया 


Comments