Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में दहेज उत्पीड़न के मामले में पति और देवर पर मुकदमा दर्ज

उत्तर नारी डेस्क


दहेज लेना और देना दोनों ही कानून अपराध है। मगर इसके बाद भी दहेज प्रथा बंद नहीं हुई, बल्कि यह क्रेज पहले से और ज्यादा बढ़ गया है। ताजा मामला कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव का है। जहाँ कोटद्वार कोतवाली में लकड़ी पड़ाव निवासी एक महिला ने अपने पति और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


बता दें कि कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती 28 अक्टूबर को लकड़ी पड़ाव निवासी सवा परवीन ने अपने पति और देवर के खिलाफ दहेज को लेकर उसके साथ गाली गलौच, मारपीट करने और धमकी देने की शिकायत की। जिसके बाद एसएसपी पी. रेेणुका देवी के निर्देश पर महिला की तहरीर के आधार पर पति आदिल खान और देवर फाजिल खान के खिलाफ दहेज को लेकर गाली-गलौच, मारपीट और धमकी देने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

Comments