Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : हावड़ा एक्सप्रेस की छत पर चढ़ा युवक, हाईटेंशन तार को पकड़ की आत्महत्या की कोशिश

उत्तर नारी डेस्क 

राजधानी देहरादून में हावड़ा एक्सप्रेस के इंजन की छत पर एक युवक चढ़ गया, जिसने हाईवोल्टेज तार को पकड़कर आत्महत्या करने की कोशिश की है।हाईवोल्टेज तार छूने के कारण युवक 30 प्रतिशत झुलस गया है। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर अवस्था में कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया है। 

यह भी पढ़ें - उक्रांद ने गैरसैंण में मनाया राज्य स्थापना दिवस, कहा सत्ता में आए तो देंगे पांच लाख नौकरियां

बता दें कि यह घटना देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन क्रॉस करने के बाद मियांवाल के नजदीक की हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात करीब पौने नौ बजे हावड़ा एक्सप्रेस की चेन मियांवाला के नजदीक किसी ने खींच दी, जिसके बाद ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई। वहीं, इस दौरान लोको पायलट को पटरी पर एक युवक लेटा नजर आया। जिसको देख लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। वहीं, ट्रेन को रुका देख युवक दौड़कर ट्रेन के इंजन की छत पर चढ़ गया और हाईटेंशन तार को छू लिया। हाईटेंशन के करंट लगते ही युवक इंजन की छत पर गिर गया।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : UKDD के रोहित डंडरियाल ने लोक पर्व ईगास पर सरकारी अवकाश का उठाया मुद्दा 

Comments