Uttarnari header

uttarnari

चिकित्सक और डिलीवरी ब्वाय के बीच विवाद, डिलीवरी ब्वाय के ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के रुड़की क्षेत्र में स्थित एक पिज्जा हाट के डिलीवरी ब्वॉय और एक निजी चिकित्सक के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार रात को शहर के एक निजी चिकित्सक पिज्जा लेने पहुंचे थे। उस समय पिज्जा हाट को बंद करने का समय हो चुका था। लेकिन इसके बावजूद भी हाट पर मौजूद कर्मचारी ने चिकित्सक के लिए पिज्जा बनाया। वहीं, डिलीवरी ब्वॉय ने जब चिकित्सक को पिज्जा दिया तो किसी बात पर चिकित्सक को गुस्सा आ गया। जिसके बाद डिलीवरी ब्वॉय ने इसको लेकर सफाई देते हुए समझाने की कोशिश की तो चिकित्सक ने गुस्से में आकर पिज्जा सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई।

यह भी पढ़ें - 18 फीट लम्बे अजगर ने मचा दी हड़कंप 

बता दें कि चिकित्सक ने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि डिलीवरी ब्वाय व स्टाफ ने उनके साथ अभद्रता की और साथ ही कर्मचारियों ने फोन भी छीना। वहीं पिज्जा हाट के मैनेजर ने भी चिकित्सक की शिकायत की है। उनका आरोप है कि चिकित्सक ने अनावश्यक रूप से स्टाफ के साथ अभद्रता की है। इतना ही नहीं चिकित्सक ने डिलीवरी ब्वाय पर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया। वहीं, कोतवाली रुड़की में प्रशिक्षु डीएसपी अंकित कंडारी ने बताया कि दोनों पक्षों की पूरी बातों को सुना गया है। जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जाएगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें - टिहरी झील में दौड़ेगी हाई स्पीड मोटर बोट   


Comments