उत्तर नारी डेस्क
चुनावी साल शुरू होते ही उत्तराखण्ड सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की कवायत शुरू कर दी है। वहीं, अब उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। जो युवा सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे हैं, वह आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें। बता दें, कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में इंस्ट्रक्टर, टेक्नीशियन, लाइनमैन और टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर से 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : बीएड की फर्जी डिग्री के दम पर नौकरी कर रहा था शिक्षक, किया निलंबित
आपको बता दें, कि अगर आप 10वीं, 12वीं पास हैं और साथ ही आपके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है इसे हाथ से ना जाने दें। वहीं, शैक्षिक योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यूकेएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - पौड़ी पुलिस ने 20वीं प्रादेशिक खेल प्रतियोगिता- 2021 में किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन