Uttarnari header

uttarnari

राज्यपाल ने उत्तराखण्ड के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए शुरू की ये पहल, ऐसे मिलेगी सहायता

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के राज्यपाल ने मेधावी छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है। जिसके तहत अब राजभवन भी प्रदेश के ऐसे मेधावी छात्र छात्राओं को मदद करेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर/निर्धन हों और मेडिकल/इंजीनियरिंग/वाणिज्य/कला वर्ग/भारतीय प्रबन्धन संस्थान आदि में दाखिले हेतु उत्तीण हुये हों, परन्तु शुल्क वहन करने में असमर्थ हैं, ऐसे छात्रों को अब राजभवन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने की स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

जहां ऐसे छात्र आर्थिक सहायता हेतु अपने आवेदन पत्र स्व-प्रमाणित अभिलेखों और प्रवेश सम्बन्धी प्रमाण /अंक पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता, आधार कॉर्ड की छायाप्रति तथा मोबाइल नम्बर सहित दिनांक 06 दिसम्बर, 2021 तक राज्यपाल सचिवालय, उत्तराखण्ड, न्यू कैन्ट रोड, देहरादून में जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की 

Comments