Uttarnari header

uttarnari

बारातियों को छोड़कर वापस आ रही मैक्स गहरी खाई में जा गिरी, चालक की मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के चमोली जिले के दशोली ब्लॉक में मठ-बेमरु मोटर मार्ग पर बेमरु गांव के पास एक मैक्स गहरी खाई में जा गिरी। जहां इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गयी है। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उस वक्त वाहन में अन्य कोई सवार नहीं था। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : मकान रजिस्ट्री गिरवी रखने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक मैक्स चालक गोपेश्वर में बरात छोड़कर वापस मठ-झड़ेता लौट रहा था। तभी बेमुरू गांव के पास मैक्स अनियंत्रित हो गया और वह गहरी खाई में जा गिरा। वहीं, स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही चालक के शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने चालक मतवीर सिंह (25) पुत्र गोविंद सिंह, ग्राम- खडोरा के शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा। वहीं, पुलिस ने सोमवार को सुबह  पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें - शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने की बड़ी घोषणा, राजकीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी ये सौगात

Comments