Uttarnari header

uttarnari

निर्माणाधीन स्कूल के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के नानकमत्ता में निर्माणाधीन बालिका इंटर कॉलेज के समीप पानी से भरे गड्ढे में गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। उसकी पहचान करन सिंह (10) पुत्र पान सिंह बिष्ट मूल निवासी ग्राम कोटना, पाटी, जिला चंपावत के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इकलौते बेटे की मौत से परिजन बदहवास हैं। 

यह भी पढ़ें - देहरादून से दिल्ली के लिए शुरू होगी विस्तारा की फ्लाइट, जानिए शेड्यूल 

बताया जा रहा है कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता साहिब की प्रबंधक कमेटी की ओर से संचालित बालिका इंटर कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का चौकीदार शाम करीब 5 बजे चौकीदारी करने निर्माण भवन के पास पहुंचा। जहां उसने निर्माणाधीन भवन के समीप बने पानी के गड्ढे के पास बच्चों वाली साइकिल, हरे रंग की टी-शर्ट और नीले रंग का अंडरवियर और लोवर देखा। जिसके बाद चौकीदार ने अनहोनी के डर से तत्काल गुरुद्वारे के लेखा अधिकारी सुखवंत सिंह भुल्लर तथा रंजीत सिंह ढिल्लों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर एसआई मंजू पवार पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचीं। जिसके बाद गड्ढे का पानी बाहर निकाला गया और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरभाग सिंह गड्ढे के अंदर गए जहां उन्हें मासूम का शव मिला। जिसे देख सभी अवाक रह गए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी प्रो. हर्षवंती बिष्ट बनीं भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष

Comments