Uttarnari header

uttarnari

धड़ल्ले से जारी है देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले में देह व्यापार के धंधे धड़ल्ले से चलाये जा रहे है। लगातार उत्तराखण्ड पुलिस कई शहरों में अवैध तरीके से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है। इसी क्रम में अब उधम सिंह नगर के जयनगर दिनेशपुर में कुछ लोगों द्वारा किराये के मकान में चलाये जा रहे अनैतिक देह व्यापार का खुलासा करते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र द्वारा अनैतिक देह व्यापार करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय / पुलिस अधीक्षक नगर / पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी AHTU जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में AHTU प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा जनपद में अनैतिक व्यापार / बाल विवाह/मानव तस्करी की रोकथाम हेतु लगातर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में 15 नवंबर को निरीक्षक बसन्ती आर्य व प्रभारी एसओजी उ0नि0 कमलेश भट्ट द्वारा संयुक्त रुप से सूचना प्राप्त होने पर कि जयनगर दिनेशपुर में कुछ लोगों द्वारा किराये का कमरा लेकर रुद्रपुर क्षेत्र में स्कोर्ट सर्विस के नाम से वेबसाइट बनाकर अलग अलग मोबाईल नंबरों से अनैतिक कार्य कर लोगों से पेटीएम, फोन पे, गूगल पे आदि के माध्यम से पैसों के ट्राजेक्शन कर अनैतिक कार्य हेतु युवतियों की मांग कर ब्रोकर के माध्यम से युवतियों को वाहनों से लाया और ले जाया जा रहा है।  सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रुप जयनगर दिनेशपुर में स्थित एक मकान पर छापा मारा गया तो मकान में किराये पर रह रहे 03 युवक व 03 युवतियों मौजूद मिली जिनमें से 01 युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि वह टीम का सरगना होना। वहीं, पकड़े गए युवतियों में 01 युवती नाबालिग पायी गयीं। 

यह भी पढ़ें - हरीश रावत पर सीबीआई कार्यवाही और गिरफ्तारी का डर 

पुलिस पूछताछ में पकडे गये 04 युवक युवतियों द्वारा बताया गया कि हम लोग स्कोर्ट सर्विस रुद्रपुर के नाम से अपनी वैबसाईट चलाते है जिसमें हमारे मोबाईल नंबर नैट से कनैक्ट है। जिसमें प्रति ग्राहक के हिसाब से 50 प्रतिशत युवतियों को और 50 प्रतिशत हम लोग रखते है और ग्राहको द्वारा युवतियों की मांग करने पर अपने ही वाहनों से युवतियों को 15-20 मिनट के अन्दर ग्राहक तक पहुंचा देने का काम करते है। नाबालिग युवती को पैसो का लालच देकर अनैतिक कार्य कराये जाने पर पकडे गये युवक युवतियों के विरुद्ध थाना दिनेशपुर में अन्तर्गत धारा 370/372/373 भा0द0वि0 व 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिo का अभियोग पंजीकृत करा कर तीनो वाहनो को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नाबलिग युवती को परिजनो के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण

1- दलीप सिकारी पुत्र निमई सिकारी निवासी राधाकान्तपुर थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष

 2- बलराम मण्डल पुत्र मनोरंजन मण्डल निवासी जैल कैम्प नं0- 04 रुपपुर शक्तिफार्म थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर उम्र 27 वर्ष 

3- पूनम सक्सेना पुत्री हीरा मोहन मण्डल निवासी रविन्द्रनगर धोबी घाट थाना ट्रान्जिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष

 4- रीता सरकार उर्फ रितु पुत्री राजू सरकार निवासी बड़ा खेड़ा रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष

5- सूरज विश्वास पुत्र नामालूम निवासी लक्खीपुर थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर


बरामदगी का विवरण

 1.भिन्न भिन्न कम्पनी के मोबाईल फोन 04

2- नकद रुपये 570/-

3- अल्टो वाहन संख्या UA06F 4115-01

4- मोटर साईकिल स्पैलेण्डर प्लस UK06AF 5382 -01

5- स्कूटी (एक्टीवा) लाल रंग बिना नम्बर प्लेट - 01

6- अन्य आपत्ति जनक सामग्री

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : समय पर उपचार न मिलने पर गर्भवती ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म 

Comments