Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी पुलिस द्वारा “ऑपरेशन स्माइल” के तहत अब तक 57 गुमशुदाओं को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस मुख्यालय से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 15.09.2021 से “ऑपरेशन स्माईल” अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदया, कोटद्वार मनीषा जोशी, क्षेत्राधिकारी / नोडल अधिकारी अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी एएचटीयू सुमनलता के नेतृत्व में जनपद पौड़ी गढ़वाल की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा गुमशुदाओं की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी, मोबाइल सर्विलास, सम्भावित स्थानों पर तलाश कर तथा परिजनों से बात कर पता लगाया जा रहा है। अभियान के दौरान अब तक कुल 57 गुमशुदाओं (15 बालक, 05 बालिका, 21 पुरुष तथा 16 महिलाओं) को ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। जनपद पुलिस द्वारा गुमशुदाओं की तलाश हेतु ऑपरेशन स्माइल अभियान लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस की सराहनीय पहल, कोतवाली व थानों को नई पहचान दिलाएगी ऐपण से बनी नेम प्लेट

Comments