उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में लगातार पार्टियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। तो वहीं, इस बीच बड़ी ख़बर समाजवादी पार्टी से है। जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी ने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ।
बता दें देहरादून में समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड को सही दिशा में ले जाने का है। उत्तराखण्ड में समाजवादी पार्टी ही राजनैतिक विकल्प है। जिस उद्देश्य के साथ उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ वह आगे नही बढ़ सका। भाजपा नेताओं ने उत्तराखण्ड में सिर्फ विकास का झूठ फैलाया। अब समाजवादी पार्टी राज्य हित से जुड़े मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। वहीं, कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने चुनाव की नीतियों, विचार और कार्यक्रमों पर आधारित एक वीडियो फिल्म भी जारी की है।
यह भी पढ़ें - राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हरदा ने उत्तराखण्ड वासियों को दी बधाई, लिए ये "9 संकल्प"