उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के रहने वाले अक्षज त्रिपाठी की कमाल की गेंदबाजी देख उनके प्रशंसकों में अब दो बड़े मशहूर नाम भी शामिल हो गए है। जी हाँ अक्षज त्रिपाठी की फैंस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन और पूर्व क्रिकेटर माइक हसी का नाम भी जुड़ गया है। 7 वर्षीय अक्षज त्रिपाठी की गेंदबाजी के लाखों फैंस है। अक्षज के प्रशंसक उनको जूनियर बुमराह कहते हैं। बता दें कि हाल ही में फेसबुक पर प्रसारित मास्टर एनालिसर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन व पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने मूलरूप से रुद्रप्रयाग के चोपड़ा गांव निवासी डीपी त्रिपाठी व रेखा डंगवाल त्रिपाठी के बेटे अक्षत के टी-20 क्रिकेट विश्वकप से जुड़े सवालों के साथ समीक्षा की है। इस दौरान पूर्व क्रिकेट कोच जॉन बुकानन ने अक्षज के गेंदबाजी व बल्लेबाजी की प्रशंसा की है। साथ ही अक्षज ने प्रतियोगिता के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान के आमने-सामने होने की बात कही।
यह भी पढ़ें - राज्य स्थापना दिवस : राज्यपाल ने पुलिस के 12 अधिकारी और कार्मिक को राष्ट्रपति अलंकरणों से किया विभूषित
बता दें कि बीते वर्ष अक्षज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें अक्षज भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह बॉलिंग एक्शन के साथ गेंद डालते हुए दिखाई दिए। अक्षज के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों का खूब प्यार मिला। वहीं, अब जूनियर बुमराह के नाम से प्रसिद्ध हो चुके अक्षज त्रिपाठी की क्रिकेट के प्रति समर्पण को देख ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रहे जॉन बुकानन आगामी समय में क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे।
यह भी पढ़ें - पहाड़ की बेटी शीतल राज को मिलेगा सर्वोच्च साहसिक सम्मान