Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय दौरा

उत्तर नारी डेस्क 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंच रहे है। वह 28 नवंबर को पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह और 29 नवंबर को शांतिकुंज देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। वहीं, राष्ट्रपति के दौरे का कार्यक्रम तय होने के बाद से हीं प्रशासन और पुलिस तैयारियों में जुट गया है। साथ हीं सुरक्षा के कड़े और पुखते इंतजाम भी किए गए हैं। जिसके लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। साथ ही दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। 

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद अक्टूबर 2019 में हरिद्वार आए थे। उन्होंने पत्नी सविता कोविंद के साथ हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर श्री पारदेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया था। इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज की देखरेख में उन्होंने पूजन किया था।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी प्रो. हर्षवंती बिष्ट बनीं भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष 

Comments