Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला के पीछे पड़े ट्रोलर्स, हुई ये गलती

उत्तर नारी डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीपावली के अगले ही दिन आज केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य जी की समाधि का लोकार्पण व प्रतिमा अनावरण किया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ पहुंचते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला द्वारा की गयी एक पोस्ट के बाद वह बुरी तरह से ट्रोल होने लगीं हैं। 

चलिए, आपको इस पूरे मामले से अवगत कराते हैं। हुआ यूँ की आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे जहां उनके केदारनाथ पहुंचते ही उर्वशी रौतेला ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट की। जहां अपनी पोस्ट में वह आदि गुरु शंकराचार्य और केदारनाथ धाम की बात कर रही थीं पर फोटो उन्होंने बदरीनाथ धाम की पोस्ट की थी। उन्होंने जैसे ही फोटो पोस्ट की। तो लोगों ने उर्वशी रौतेला की इस फोटो को देख कमेंट्स करने लगे। जहां लोग उनकी फोटो को लेकर उन्हें जमकर ट्रोलिंग भी करने लगे हैं। उनके फॉलोवर्स कमेंट कर उर्वशी से पूछ रहे हैं कि उत्तराखण्ड की होने के बावजूद भी क्या उनको ये नहीं पता कि कौन सा मंदिर केदारनाथ और बदरीनाथ है? किसी ने उनको मंदिरों के नाम पर टीआरपी बटोरने का काम करने वाला बताया तो कोई उनसे उनकी इस गलती  को सुधारने की बात कर रहा रहा था। 

बताते चलें बीते मंगलवार को उर्वशी रौतेला अपने परिवार के साथ बदरीनाथ धाम दर्शन करने पहुंची थी। जिसकी फोटो उन्होंने उस वक्त भी डाली थी और आज भी पीएम मोदी के केदारनाथ पहुंचते ही उन्होंने फिर से सोशल मीडिया पर बदरीनाथ की फोटो डालकर पीएम मोदी का केदारनाथ में स्वागत किया। परन्तु उर्वशी द्वारा किया गया यह पोस्ट उनके लिए ट्रोलिंग का कारण बन गयी। 

यह भी पढ़ें -  विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट 


Comments