Uttarnari header

uttarnari

हाथियों की हलचल से ग्रामीणों में डर, वन विभाग भी हुआ अलर्ट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में हाथियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हाथियों का दल लगातार आबादी की तरफ आ धमक रहा है। जिससे ग्रामीण डरे हुए है। बता दें कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज में हाथियों का दल लगातार शहरी आबादी की तरफ आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताते चलें मौजूदा समय में धान की कटाई का काम चल रहा है। जिसके चलते अधिकतर ग्रामीण दिन रात खेतों में काम में जुटे हुए हैं। इस दौरान खेतों में काम करते वक्त ग्रामीण हाथियों के हमले को लेकर भी भयभीत हैं। क्यूंकि हाथियों का दल कई बार इलाके में देखा जा चूका है। 

इस संबंध में धर्मावाला निवासी जगबीर सिंह, राजबीर सिंह, फुरकान अली, अब्दल हकीम का कहना है कि धर्मावाला से लेकर प्रतीतपुर, बद्रीपुर, आदुवाला, मटक माजरी, कुंजाग्रांट आदि क्षेत्रों में हाथी बार-बार दिखाई दे रहे हैं। जिससे भय का वातावरण बना हुआ हैं। उधर, वन विभाग ने हाथियों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। रेंजर पूजा रावल का कहना है कि हाथियों पर नजर रखने के लिए वनकर्मियों के साथ ग्राम प्रहरी की अलग-अलग टीम बनाई गई हैं। हाथियों की रोकथाम के लिए पटाखे चलाना व शोर मचाने जैसी गतिविधियों का सहारा लिया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों को भी खेतों में काम करते समय चौकन्ना रहने व अनावश्यक रूप से जंगल की तरफ न जाने की चेतावनी बार-बार जारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  फ्री में टाइगर रिजर्व और नेचर पार्क में होगी बच्चों की एंट्री 

Comments