उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के देवाल ब्लाक के रैन गांव से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां रविवार देर रात एक 58 साल की महिला के मकान में आग लगने से महिला की जलकर मौत हो गई है। वहीं आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में मकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है।
रैन गांव के रविंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिक स्व. चंद्र सिंह की पत्नी काशी देवी अपने मकान में अकेली रहती थीं। काशी देवी का बड़ा पुत्र रघुवीर सिंह जम्मू-कश्मीर में आर्मी में सेवारत है जबकि छोटा बेटा कलम सिंह गोवा में प्राइवेट नौकरी करता है। रविवार की रात को काशी देवी खाना खाकर सोने चली गईं और रात में मकान में अचानक आग लगने से आग में जलकर उनकी मौत हो गई है। रविंद्र ने बताया कि दो मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में आग लगी लेकिन आग लगने की खबर आसपास के लोगों को कई घंटे बाद मिली। लोगों के पहुंचने से पहले ही काशी देवी की मौत हो गई थी।
इस संबंध में घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा का कहना है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकताहै। फ़िलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने हमारे बुजुर्ग, हमारा सम्मान, हमारा अभिमान स्मारिका का किया विमोचन