उत्तर नारी डेस्क
हल्द्वानी के होनहार बेटे अभय जोशी ने इंडियन इकोनामिक सर्विसेज (IIS) में देश भर में पहला स्थान प्राप्त कर पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। उनकी इस कामयाबी के बाद से उनके परिवार और हल्द्वानी में खुशी का माहौल है। हल्द्वानी निवासियों का कहना है कि पहाड़ के लाल ने देश में कुमाऊं का नाम रोशन कर दिया है।
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित इंडियन इकॉनोमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के लिए परीक्षा परिणाम 13 दिसंबर को जारी किया। जिसमें शीशमहल शिवालिक विहार फेज टू के रहने वाले अभय जोशी टॉप किया हैं। अभय जोशी मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी हैं। उनके पिता ललित मोहन जोशी का बचपन में ही निधन हो गया था। जबकि उनकी मां दया जोशी जलागम विभाग में कार्यरत है। वहीं, अभय जोशी ने दून पब्लिक स्कूल से 10th और सेंट पाल स्कूल से 12th की पढ़ाई से पूरी की है। इसके बाद अभय जोशी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में आनर्स और स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। जिसके बाद अभय ने दो साल निजी कंपनी में नौकरी करने के साथ ही सिविल सर्विसेज की पढ़ाई भी जारी रखी। वहीं, अब यूपीएससी की परीक्षा में दूसरी बार शामिल होने के बाद अभय जोशी ने शानदार कामयाबी हासिल की।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पिता ने खेती करके बेटे को पढ़ाया, बेटे ने पढ़ाई पूरी होते ही पाई करोड़ों रूपये की नौकरी