Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पुलिस की स्मैक तस्कर, सट्टेबाज व वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही, 05 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

नशे के विरुद्ध सदिंग्ध स्थानो पर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में मंगलौर पुलिस ने दिनांक 11.12.2021 को मुखबिर की सूचना पर स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार शिकारपुर, मंगलौर निवासी अभियुक्त सचिन व अब्दुल रहीम उर्फ छोटा को कुल 10.85  ग्राम अवैध स्मैक व एक इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। 
 
 पुलिस टीम-
1- चौकी प्रभारी लंढोरा SI लोकपाल परमार
2- कां० मनीष,  3- कां० अरुण

● कल दिनांक 11.12.2021 को थाना श्यामपुर द्वारा अभियुक्त ललित निवासी डंडियानवाला लालढांग को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए नगदी व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

● आज दिनांक 12-12- 2021 को चौकी सप्तऋषि पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त विक्रांत वाधवा पुत्र श्री तेज बहादुर वाधवा निवासी तारा अपार्टमेंट सत्यम विहार भूपतवाला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। 

● आज दिनांक 12/12/2021 को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा वारंटी संजय पुत्र राजगोपाल निवासी 25 लाल कुर्ती, रुड़की को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।



Comments