Uttarnari header

uttarnari

11 दिसंबर को उत्तराखण्ड आएंगे अरविंद केजरीवाल, क्या फिर करेंगे कोई बड़ी घाेषणा?

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर सभी राजनितिक पार्टियां उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में ताल ठोकने में जुट गई है। जिसके लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं का उत्तराखण्ड आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल आगामी 11 दिसंबर को एक बार फिर उत्तराखण्ड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर दौरे पर रहेंगे। जहां वो काशीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। केजरीवाल का यह उत्तराखण्ड में पांचवां दौरा होगा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखण्ड दौरे की पुष्टि की हैं। वहीं, इस दौरान माना जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर से प्रदेश की जनता के लिए बड़ी घोषणा का भी आगाज कर सकते हैं। 

बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दौरा तय होने के बाद पार्टी तैयारियों में जुट गई है। अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य में लगातार मजबूत हो रही है और पार्टी चुनावों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में आगामी 2022 का चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

यह भी पढ़ें - विधानसभा सत्र के लिए रूट डायवर्ट रहेगा, घर से निकलने से पहले जरूर जान लीजिए रूट प्लान 


Comments