उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्थाओं की बदहाली से हर कोई परिचित है। वहीं अब खबर जीवन ज्योति अस्पताल से हैं। जहां डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी है। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। साथ ही परिजनों ने डॉक्टर पर ऑपरेशन में लापरवाही करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें जीवन ज्योति अस्पताल में बीते सोमवार को वंदना को प्रसव पीड़ा हुई तो स्वजनों ने उसे स्व पुलिन बाबू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर महिला की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने महिला को रेफर कर दिया। जिसके बाद स्वजनों ने वंदना को नगर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर शाम डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी। इससे स्वजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया तो अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिस पर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। फ़िलहाल पुलिस ने पंचनामा नवजात शिशु को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। अस्पताल के डॉ ईश्वर प्रसाद ने बताया कि पेसेंट की तबियत क्रिटिकल थी। काफी कोशिश के बाद भी हम शिशु को नहीं बचा पाए। मुख्य चिकित्साधिकारी सुनीता चुफाल रतूड़ी ने कहा कि घटना मेरे संज्ञान में हैं। घटना की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - देहरादून : शादियों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश