Uttarnari header

CDS जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी, दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 3 कामराज रोड नई दिल्ली में CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी सादगी, सहजता हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी। देश की सेना एवं सीमाओं की रक्षा के लिए जनरल बिपिन रावत के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने भी जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि दी।

बता दें सीडीएस जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में बुधवार को निधन हो गया था। इस हादसे में उनकी पत्नी समेत 13 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के सुमित पुरोहित को Scam 1992 वेब सीरीज के लिए मिला फिल्म फेयर अवार्ड 

Comments