उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 4 दिसम्बर को प्रस्तावित रैली से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं को शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। सभी संबंधित अधिकारीगण इस पर विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, बंशीधर भगत, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सिद्धबली मेले को लेकर किया गया रूट डायवर्ट
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 4 दिसंबर यानी शनिवार के दिन उत्तराखण्ड दौरे पर आ रहे हैं। जिसको लेकर पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में बड़े प्रोजेक्टों का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून यात्रा पर पीएम मोदी करीब 18,000 करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्टों के लिए शिलान्यास करेंगे जिनमें दिल्ली से देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर भी शामिल है। इस कॉरिडोर का निर्माण करीब 8300 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और इसे उत्तराखण्ड के व्यापार और पर्यटन के लिए संजीवनी भी कहा जा चुका है। दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर जब बन जाएगा तो दोनों राजधानियों के बीच यात्रा का समय 6 घंटे से घटकर करीब 2.5 घंटे ही रह जाएगा।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : देहरादून जा रही कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, एक मौत, दो घायल