Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने सैन्य धाम को लेकर की बैठक, निर्माण कार्य जल्द शुरू किये जाने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में सैन्यधाम के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जहां मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैन्यधाम का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए और कार्यों की चरणबद्ध कार्य योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सैन्यधाम के निर्माण के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही समय पर पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि सैन्यधाम भव्य एवं दिव्य बनाया जाएगा। उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही वीर भूमि भी है। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे। बता दें कि सैन्य धाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। बीते दिनों केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम का भूमि-पूजन किया था। 

यह भी पढ़ें - CM धामी ने गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ में कई विकास कार्यों को दी सौगात, की ये घोषणा 

Comments