Uttarnari header

CM धामी ने खटीमा में किया चकरपुर स्टेडियम का भूमि पूजन, कई योजनाओं की दी सौगात

उत्तर नारी डेस्क 

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकरपुर, खटीमा में चकरपुर स्टेडियम का भूमि पूजन एवं ₹7162.29 लाख की कुल 17 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी द्वारा ₹489.77 लाख की लागत से विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता में चंदेली ग्राम समूह पेयजल योजना, ₹332.26 लाख की जंगल जोगीठर ग्राम समूह पेयजल योजना, ₹262.51 लाख की हरैय्या ग्राम समूह पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया। ₹492.94 लाख लागत की झनकट में ग्राम समूह पेयजल योजना, ₹385.67 लाख की विधानसभा क्षेत्र खटीमा में खेतलसंडा मुस्ताजर ग्राम समूह पेयजल योजना, ₹306.21 लाख की नानकमत्ता में ड्योढ़ी ग्राम समूह पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया। ₹435.91 लाख की बरकी डाडी में समूह पेयजल योजना, ₹485.14 लाख के खिलड़िया बगूलिया ग्राम समूह पेयजल योजना, ₹441.17 लाख के ग्रागी ग्राम समूह पेयजल योजना, विधानसभा क्षेत्र खटीमा के ग्राम गोसीकुआँ में ₹494.96 लाख की लागत से ग्राम समूह पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया।

₹358.91 लाख से राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक एंव राजस्व निरीक्षक हेतु पुरानी तहसील में कार्यालय भवन का निर्माण एंव भवन निर्माण, ₹490.21 लाख से राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक एंव राजस्व निरीक्षक हेतु आवासीय भवन का निर्माण का शिलान्यास किया गया। ₹39.69 लाख से बिलहरी चकरपुर के आंतरिक मार्ग में इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण कार्य, ₹57.89 लाख की लागत से नगला तराई मेन बाजार व प्राइमरी स्कूल से जूनियर हाईस्कूल तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा मार्ग निर्माण का शिलान्यास किया गया। ₹999.20 लाख से खटीमा के अंतर्गत एनएच 125 के दिये एंव बाए 25-25 कुल 50 किमी मार्गों का पुनः निर्माण (हॉटमिक्स द्वारा) भाग-2, ₹964.20 लाख से खटीमा के अंतर्गत एनएच 125 के दिये एंव बाए 25-25 कुल 50 किमी मार्गों का पुनः निर्माण (हॉटमिक्स द्वारा) भाग-1 का शिलान्यास किया गया। ₹125.65 लाख की लागत से खटीमा शहर के प्रमुख मार्ग सितारगंज रॉड, टनकपुर रोड, मेलाघाट रोड में बाड़ सुरक्षा हेतु आरसीसी नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड के साथ ही खटीमा विधानसभा का चौमुखी विकास कर रही है, यदि आज वे मुख्य सेवक की भूमिका में हैं तो इसका श्रेय खटीमा की जनता को जाता है। नामुमकिन से लगने वाले स्टेडियम का भूमि पूजन हो रहा है, यह विकास का जीता जागता उदाहरण है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नववर्ष समारोहों को देखते हुए क्षेत्राधिकारी ने ली होटल संचालकों, चालकों की मीटिंग 

Comments