Uttarnari header

CM धामी ने रतूड़ी अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का किया शुभारम्भ

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा स्थित रतूड़ी अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हंस फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग जनों हेतु निशुल्क उपकरणों का वितरण कर खटीमा क्षेत्र हेतु एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे देश में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में भी शत-प्रतिशत #COVID19 पहली डोज लगाई जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे तमाम क्षेत्रों में कार्य कर रही है एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लगातार विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के उत्पादों का स्वरोजगार करने वालों को मिलगी 25 प्रतिशत सब्सिडी, पढ़ें पूरी जानकारी

Comments