Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी वर्चुअली आम जनता कर सकेंगे आमने-सामने बात, टू-वे कम्यूनिकेशन के माध्यम से भी होगी जन समस्याओं की सुनवाई

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री ई-यात्रा के अन्तर्गत मोबाइल वैन के जरिये वर्चुअल माध्यम से जनता से जुड़ने के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इससे प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी के साथ ही क्षेत्रीय जनता से आपसी संवाद की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने इसे प्रदेश के विकास यात्रा में जन सहभागिता का भी प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से लोगों की बात भी सामने आ सकेगी तथा आम जनता तक हम अपनी बात भी रख सकेंगे। मोबाइल वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आम जनता से आमने-सामने बात भी हो सकेगी, टू-वे कम्यूनिकेशन सिस्टम से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि इसके प्रभावी संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से इसे जोड़ा जाय। इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में भी तद्नुसार व्यवस्थायें बनायी जाए।

यह भी पढ़ें - मुख्य सचिव संधु ने ली सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैठक, दिए ये निर्देश 

Comments