Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड पुलिसकर्मियों का हुआ कोरोना एंटीजन टेस्ट, 18 मिले कोरोना संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। जिसने शासन प्रशासन की चिंता भी बढ़ा दी है। इसी बीच दुनियाभर में नए कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 'ओमीक्रोन' भी सामने आया हैं, जिसने हड़कंप मचा दिया है। वहीं, कोरोना संक्रमण के नये ख़तरों को लेकर डीजीपी अशोक कुमार के आदेश के बाद बीते मंगलवार को पहले दिन पूरे प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराए गए थे। जहां अब टेस्ट के बाद विभिन्न स्थानों पर से हरिद्वार समेत 18 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

यह भी पढ़ें - धामी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, प्रदेश के 35 अफसरों का किया तबादला 

बता दें डीजीपी ने सोमवार को सभी जिलों और रेजीमेंट को सभी पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट कराने के आदेश दिए थे। इस क्रम में सोमवार को पुलिस मुख्यालय और एसडीआरएफ ने शुरुआत की थी। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दिन पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट कराए गए थे। तो वहीं आज मंगलवार के बाद बुधवार को भी टेस्ट कराए जाने हैं। 

Comments