उत्तर नारी डेस्क
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार चम्पावत स्थित बनबसा पहुँचे, जहां ज़िला प्रशासन की टीम ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के बारे में विभिन्न जानकारियां ली। इस दौरान राज्यपाल ने सभी अधिकारियों से उनकी उपलब्धियों एवं चुनौतियों की भी जानकारी प्राप्त कर कहा कि सभी अपनी-अपनी ऊर्जा एवं पोटेंशियल का प्रयोग करें तथा जनपद की जनता के जीवन स्तर को सुधारें। उन्होंने कहा कि जनता को रोजगार से जोड़ते हुए लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाएं।
बता दें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का चंपावत जिले से पुराना संबंध रहा है वह 22 साल बाद बनबसा के इलाके में पहुंचे हैं। साल 1997 से लेकर 2000 तक वो बनबसा आर्मी कैंट में कमांडिंग ऑफिसर के पद पर रहे है। इसलिए वो इस इलाके से भली-भांति परिचित हैं।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी तेज तर्रार पारी से जीता मुकाबला, 4 रन से जीत की दर्ज