Uttarnari header

uttarnari

नशे में बस चलाकर सवारियों की जान खतरे में डालने वाला चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क

शराब के नशे मे वाहन चलाकर 20 सवारियों की जान जोखिम में डालने पर प्रभारी इन्टरसैप्टर ने के0एम0ओ0यू0 की बस को सीज कर चालक को गिरफ्तार किया है। बता दें दिनांक 29.12.2021 को प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामंत मय हमराह कास्टेबल ललित बिष्ट के लोधिया चैक पोस्ट के पास चैकिंग के दौरान के0एम0ओ0यू0 की बस संख्या UK02 PA 0047 जिसमें 20 यात्री सवार थे तथा हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ जा रही थी। चैकिंग के दौरान बस का चालक मनोज द्विवेदी पुत्र नरेश कुमार द्विवेदी निवासी निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास, दमुवाडूंगा हल्द्वानी जिला नैनीताल को शराब के नशे में वाहन चलाकर सवारियों की जान जोखिम में डालने पर चालक को मौके पर गिरफ्तार कर चालक के विरूद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

साथ ही वाहन में सवार यात्रियों की सुविधा हेतु टैक्सी यूनियन से वार्ता कर 03 टैक्सी गाड़ियों की व्यवस्था कर सकुशल उनके गंतव्य को रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें - नववर्ष समारोहों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन द्वारा होटल संचालकों चालकों की ली गयी मीटिंग

Comments