उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में क्रिसमस और आने वाले नए साल के जश्न की ख़ुशी मनाने के लिए हर कोई तैयार नजर आ रहा है। देशभर से कई सैलानी उत्तराखण्ड पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा आवश्यक रुट प्लान जारी किये जा रहे हैं। इसी क्रम में नैनीताल आगंतुक पर्यटकों की बेहतर सुविधा हेतु अतिरिक्त पार्किंग स्थल चयनित कर सुगम यातायात के दृष्टिगत नैनीताल शहर को 02 जोन और 06 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
आगामी 25 दिसंबर क्रिसमस एवं 31st की संध्या/नववर्ष आगमन पर नैनीताल आने वाले पर्यटको के मार्गदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु लगाए जाने वाले पुलिस बल को आज रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित सभागार में ब्रीफ किया गया।
1- उनके द्वारा बताया गया कि पर्यटक नगरी नैनीताल में 25th/31st के दौरान अधिकाधिक पर्यटकों का आगमन रहता है इस हेतु पर्यटकों को सुगम यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ उन्हे उचित मार्गदर्शन कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
2- आगंतुक पर्यटको के वाहनों की पार्किंग हेतु पूर्व निर्धारित पार्किंग के साथ-साथ इस बार नए पार्किंग स्थल के रूप में महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल के सामने पुराने चर्च परिसर को निजात किया गया है जिसमें लगभग 250 वाहन पार्किंग की सुविधा है।
3- आगामी क्रिसमस/थर्टी फर्स्ट फेस्टिवल के दृष्टिगत नैनीताल शहर को 2 जोन और 6 सेक्टरों में बांटकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे यातायात का सुगम संचालन किया जा सके।
4- नैनीताल के अंदर सभी पार्किंग स्थलों के फुल होने की दशा में आगंतुक पर्यटक वाहनों को हल्द्वानी रोड रूसी बाईपास कालाढूंगी रोड नारायण नगर की अस्थाई पार्किंग में पार्क कराया जाएगा तथा वहां से पर्यटको को सुरक्षित शटल सेवा के माध्यम से गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
5- पुलिस बल को पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करने, नैनीताल पर्यटन को बड़ावा देते हुए उचित *मापदंडों (जैसे–कोविड behaviour, होटल सुरक्षा, यातायात व्यवस्था आदि)* का पालन करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
6- पर्यटकों के मार्गदर्शन हेतु नैनीताल में इस बार विशेषत: प्रशिक्षण प्राप्त पर्यटक पुलिस की नियुक्ति की गई है जिन्हे सभी पर्यटक स्थल, पार्किंग स्थलों की जानकारी रहेगी। इस हेतू उन्हे पर्यटक पुलिस का कॉस्टयूम भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - जानें क्रिसमस और नए साल के लिए उत्तराखण्ड पुलिस का प्लान