Uttarnari header

uttarnari

घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, महिला ने साहस दिखाते हुए खुद को बचाया

उत्तर नारी डेस्क

पहाड़ में आए दिन गुलदार के हमलों की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, ताज़ा मामला रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज के अधीन दमुवाढूंगा का है। जहां घास काटने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया है। इस हमले में महिला को काफी घायल हुई है। साथ ही महिला के सिर में 25 से अधिक टांके आये हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार जवाहर ज्योति निवासी लीला लटवाल (45) सुबह 11 बजे दमुवाढूंगा के जंगल में घास काटने गई थी। इसी समय बाघ ने उन पर हमला कर दिया। लीला ने बताया कि जब बाघ ने हमला किया तो उसने दराती से बाघ पर हमला किया लेकिन बाघ भागने की जगह कुछ दूर जाकर खड़ा हो गया। इस पर वह एक हाथ में दराती और एक हाथ में पत्थर लेकर डराती रही साथ ही मदद के लिए आवाज लगाती रही। इसके बाद बाघ चला गया, इसी दौरान अन्य महिलाएं भी मौके पर पहुंची गईं। बाद में उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ़िलहाल अभी महिला की हालत स्थिर हैं। 

तो वहीं फतेहपुर रेंज के डिप्टी रेंजर किशोर गोस्वामी ने बताया कि सूचना पर बेस अस्पताल वन विभाग की टीम पहुंची। महिला ने बताया कि बाघ ने हमला किया है। वन विभाग की टीम पता करने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाला बाघ या तेंदुआ है? फ़िलहाल मौके पर टीम को भेजा गया है। साथ ही क्षेत्र के लोगों को संबंधित क्षेत्र में न जाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें - रोजगार : बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, इन पदों पर निकली भर्ती

Comments