उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है और साथ ही भय का माहौल भी बना हुआ है। वहीं, ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले के बच्चणस्यूं क्षेत्र के डांडा-पिपली गांव का है। जहां एक गुलदार ने गौशाला में बंधी एक दूधारू गाय को अपना शिकार बना दिया। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। ऐसे में स्थानीय लोग एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में भी कतरा रहे है।
यह भी पढ़ें - गृहकलेश के चलते महिला ने लगाई गंगा में छलांग
आपको बता दें कि पिपली गांव की रहने वाली दुर्गा देवी की जर्सी दुधारू गाय को बीती शाम गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। वहीं, दूसरे दिन सुबह जब दुर्गा देवी गौशाला गई तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। गुलदार ने गाय को बुरे तरीके से मार दिया था जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को घटना की सूचना दी। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा देवी गाय का दूध बेचकर अपना घर का खर्चा चलाती थी, लेकिन अब उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने सरकार से पीड़िता को मुआवजा देने और जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें - रोजगार : सरकारी नौकरी पाना है तो यहां करें जल्द से जल्द अप्लाई, नजदीक है अंतिम तिथि