उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। वन्यजीवों का आबादी में घुसने का सिलसिला भी लगातार जारी है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना है। वहीं ताजा मामला हरिद्वार के सिडकुल स्थित सत्यम कंपनी से आ रहा है। जहां पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहलकदमी दिखने से हड़कंप मचा है।
यह भी पढ़ें - पिता को कार चलाना सिखा रहा था बेटा, खाई में लुढ़का वाहन
बता दें गुरुवार देर शाम जंगल से निकलकर गुलदार कंपनी की पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में घूमता हुआ नजर आया है। अब इस घटना से फैक्टरी कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। क्यूंकि इस फैक्ट्री में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करने आते हैं। हालांकि इसके बाद गुलदार वहां से चला गया लेकिन ये एक बड़े खतरे का संकेत दे रहा है। वहीं, फैक्टरी प्रबंधन ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। दरअसल, हरिद्वार स्थित सिडकुल का अधिकांश क्षेत्र वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है। लाखों की संख्या में कर्मचारी इन फैक्ट्रियों में काम करते हैं। जंगल से सटा होने के कारण कई बार हाथी और गुलदार जैसे जंगली जानवर इस आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं।
यह भी पढ़ें - देवभूमि का बढ़ा मान, उत्तराखण्ड पुलिस के CO साइबर को मिला बेस्ट साइबर कॉप का अवार्ड