Uttarnari header

uttarnari

स्वाधीनता अमृत महोत्सव कार्यक्रम में भरोशा फाउंडेशन के संस्थापक हेमंत बहुखंडी ने किया प्रतिभाग, बोले- मुझे गर्व है मैं देवभूमि उत्तराखण्ड से हूं

उत्तर नारी डेस्क


19 दिसंबर को यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कांडी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा "स्वाधीनता अमृत महोत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भरोशा फाउंडेशन के संस्थापक हेमंत बहुखंडी ने अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी, शहीद सैनिक और भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।

आपको बता दें कि हेमंत बहुखंडी ने कहा कि मुझे गर्व होता है मैं इस देवभूमि उत्तराखण्ड से हूं, जो हमेशा से वीरों की भूमि रही है और समय समय पर यहां के वीर सैनिकों ने अपनी मातृ भूमि के लिए बलिदान दिया है। इसी लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उत्तराखण्ड को पांचवा धाम "सैन्य धाम" कहा है। मैं सभी को शत शत नमन करता हूं।

Comments