उत्तर नारी डेस्क
चमोली के पौराणिक एवं धार्मिक नगर जोशीमठ का नाम ज्योर्तिमठ किये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती ने आभार प्रकट करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस सम्बंध में बीते मंगलवार कों सीएम आवास ज्योतिष-द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधी स्वामी श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पत्र प्रेषित करते हुए उनका अभिनंदन किया। आपको बता दें कि हाल ही में चमोली जिले के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि जोशीमठ चार धाम का प्रमुख पड़ाव है और इस पौराणिक नगरी का नाम पहले ज्योतिर्मठ ही था। बताते चलें कि इससे पहले चमोली जिले में घाट विकासखंड का नाम बदलकर नंदानगर किया गया था। जोशीमठ के नाम बदलने की घोषणा के साथ ही सीएम धामी ने डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं थी। इस दौरान पूर्व धर्माधिकारी जगदम्बा प्रसाद सती, डॉ. बृजेश सती व अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - फर्जी वसीयत बना कर हथिया ली संपति फिर बेच डाली
