उत्तर नारी डेस्क
आज गुरुवार यानी 9 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के भाबर मंडल कार्यालय में स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस दौरान भाबर मंडल महामंत्री गौरव जोशी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि भारत माँ की सेवा में तत्पर सादगी व सरलता की प्रतिमूर्ति जनरल रावत की बातों में सदैव उत्तराखण्ड की चिंता झलकती थी। 1 दिसंबर को विश्विद्यालय श्रीनगर के दीक्षांत समारोह में उत्तराखण्ड आए थे। आप एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में हमेशा देशवासियों के स्मृतियों में अमर रहेंगे।
बता दें कि भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, महामंत्री गौरव जोशी, सिमरन बिष्ट, पूनम खंतवाल, मीनू डोबरियाल, नीना बेंजवाल, प्रीति कुलाश्रि, संगीता सुंद्रियाल, मीडिया प्रमुख पवन देवरानी, प्रेम सिंह नेगी अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : ऑपरेशन स्माइल टीम ने गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द