Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : पिता ने खेती करके बेटे को पढ़ाया, बेटे ने पढ़ाई पूरी होते ही पाई करोड़ों रूपये की नौकरी

 उत्तर नारी डेस्क 

इस दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं। एक वे जो मुसीबतों के आगे नतमस्तक होकर हालातों से समझौता कर लिया करते हैं और एक वे जो मुसीबतों का डटकर सामना कर नया कीर्तिमान स्थापित करते हैं। उन्हीं में से एक है रोहित नेगी। जिन्होंने मुश्किलों को देखकर हार नहीं मानी, बल्कि डटकर उसका सामना किया। बता दें कि रोहित नेगी (22 वर्षीय) उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार भाबर के रहने वाले है। रोहित के पिता पेशे से एक किसान है, मां गृहिणी और बहन नर्स है। 

 यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो हर महिला को देंगे 1 हजार रूपये 

बता दें कि रोहित की जिंदगी में भी एक बार ऐसा समय आया था कि जब उनको महज 20 हजार की नौकरी और पढ़ाई में से सिर्फ़ एक को चुनना था। तब रोहित ने अपनी मेहनत पर भरोसा करके सही निर्णय लेकर अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने का फैसला किया। जिसका आज परिणाम है कि उन्हें उबर इंटरनेशनल ने 2.05 करोड़ के सालाना पैकेज वाली जॉब ऑफर की है। इस क्षेत्र में किसी छात्र को मिलने वाला अब तक का यह सबसे बड़ा पैकेज है। उनकी बेसिक सैलरी 96 लाख होगी। पढ़ाई पूरी होने के बाद रोहित Uber में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम के रूप में काम करेंगे। इस वक्त रोहित आईआईटी गुवाहाटी से एमटेक कर रहे हैं, वो सेकेंड इयर के स्टूडेंट हैं। रोहित की सफलता से उनके परिजन बेहद खुश हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : स्वास्थ मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी हादसे का शिकार 

Comments